पुलिस में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अफसरों ने खुद को क्वारेंटाइन करना शुरू कर दिया है। डीआईजी इरशाद वली, कलेक्टर तरुण पिथोड़े, एसपी मुख्यालय धर्मवीर सिंह यादव, एएसपी संदेश जैन चार इमली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में रुके हैं, जबकि एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया अपने दफ्तर में ही सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं।
कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के मकसद से अफसरों ने यह फैसला लिया है। इसलिए भोपाल पुलिस के करीब 2100 पुलिसकर्मियों को भी अब होटल, लॉज या मैरिज गार्डन में ही रुकना होगा। जोन-1 के नौ थानों का करीब 400 स्टाफ मंगलवार से 120 होटल, धर्मशालाओं और मैरिज गार्डन में ठहरा है। यहां हर कमरे में एक-एक पुलिसकर्मी को रुकवाया गया। हॉल और धर्मशाला में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बेड लगाए गए हैं।